Voice In Hindi

Why do we need to know voice?

English Grammar में Active and Passive Voice in Hindi का महत्व सबसे अधिक है क्योंकि इससे class 10 और class 12 एग्जाम में प्रश्न पूछा जाता है. अंग्रेजी बोलने, पढ़ने और लिखने के लिए भी इसका प्रयोग सर्वाधिक होता है. इसलिए, बोर्ड एग्जाम एवं प्रतियोगिता एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए Active से Passive Voice बनाने के नियम का अध्ययन आवश्यक है.

यह दैनिक दिनचर्या में प्रयोग होने वाले अंग्रेजी में बोला जाता है. Active Voice and Passive Voice in Hindi अंग्रेजी के Skills बढ़ाने के साथ-साथ व्यवहारिक दिनचर्या को भी बेहतर बनता है. English विशेषज्ञों के अनुसार Voice अंग्रेजी ग्रामर का एक अहम और महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसकी जानकारी प्रत्येक इंग्लिश प्रेमी को होना अनिवार्य है.

दरअसल, Active Voice and Passive Voice में Rules बहुत है जिसे गिनकर याद करना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए, यहाँ ऐसे Rules को उपलब्ध कराया गया है जिसकी आवश्यकता बोर्ड एग्जाम, प्रतियोगिता एग्जाम और दैनिक जीवन में होता है. संक्षिप्त में कहे तो यहाँ वैसे ही Rules उपलब्ध है जिसका प्रयोग होता रहता है.

Voice किसे कहते है?

किसी वाक्य में Subject या Object के अनुसार Verb के रूप में परिवर्तन को Voice कहा जाता है.

English Definition of Voice:-  The change in the form of a verb according to either subject or object of the sentence is called Voice.

Examples:

Group A Group B
I eat bread. Bread is eaten by me.
She writes a letter. A letter is written by her.
We like tragic films. Tragic films are liked by us.

Group A के Sentences में Transitive Verbs – eat, writes और likes से ज्ञात हो रहा है कि इसमें Subject कुछ कर रहा है. जबकि is eaten, is written और are liked से पता चल रहा है कि इसमें Subject कुछ नही कर रहा है. बल्कि Subject को ही कुछ हो रहा है. इसमें Object का महत्व है. अतः ये Voice है.

Note:- केवल और केवल Transitive Verb का ही Passive Voice होता है.

Voice (वाच्य) के प्रकार

Voice को दो भागों में विभक्त किए है.

1. Active Voice (कर्तृवाच्य)

2. Passive Voice (कर्म वाच्य)

Active Voice किसे कहते है?

जब कोई व्यक्ति या वस्तु Subject के रूप में कुछ करता है तो , वाक्य Active Voice में होना कहा जाता है.

English Definition of Active Voice:-  When subject heads the sentence or verb is used according to the subject of the sentence, it is said to be in Active Voice.

Examples:

I write a letter. मैं पत्र लिखता हूँ.
He writes a letter. वह पत्र लिखता है.
I sing a song daily. मैं रोज गीत गाता हूँ.

दिए गए वाक्यों में I और He Verbs – writes, sing और write का संपादन कर रहे है. अर्थात Subject पत्र लिखने में सक्रीय है. अतः ये Active Voice (एक्टिव वौइस्) में है.

Passive Voice किसे कहते है?

जब कोई व्यक्ति या वस्तु Subject के रूप में कार्य नही करता है बल्कि किसी व्यक्ति या वस्तु द्वारा किए कार्य का परिणाम भोगता है.

English Definition of Passive Voice:-A Verb is said to be in the Passive Voice when the person or thing denoted by the Subject does not act, but suffers the action done by something / someone.

Examples:

A letter is written by me. पत्र मेरे द्वारा लिखा जाता है.
A book is written by him. किताब उसके द्वारा लिखा जाता है.

दिए गए उदाहरण में प्रत्र और किताब की प्रधानता है क्योंकि इसमें me और him, direct responsible नही है. इसलिए, यह passive Voice in Hindi में है.

Verb का Passive Voice होता है. इसलिए, यदि Verb Active Voice में हो, तो Sentence भी Active Voice में होगा. और यदि Verb Passive Voice में हो, तो Sentence भी Passive Voice में होगा.

Transitive Verb का Passive Voice होता है. लेकिन Intransitive Verb का नही होता है.

Note:-Active and Passive Voice के अर्थ में अंतर नही होता है. जैसे ऊपर दर्शाया गया है.

Active Voice से Passive Voice बनाने के नियम

Step: 1 Active Voice के Sentence के Object या Active Object को Passive Voice में Subject की जगल लिखा जाता है.
Step: 2 Tense तथा Passive Subject के Number तथा Person के अनुसार Auxiliary Verb का प्रयोग करते है.
Step: 3 Main Verb का Past Participle Form यानि M.V3 का प्रयोग करे.
Step: 4 Passive Voice के Object के पहले By Preposition का करे. Note: जरुरत के अनुसार by preposition का प्रयोग होता है. कभी-कभी by के बदले at, to, with आदि का भी प्रयोग होता है.
Step: 5 अंत में Active Sentence के Subject अर्थात Active Subject को Passive Voice में Object बनाएँ.

Passive Voice के Object के रूप में one, someone, nobody, people, somebody, no one, police, public, us, them आदि का प्रयोग नही होता है. लेकिन जब Sentence का अर्थ स्पष्ट न हो, तो इसका प्रयोग ऑब्जेक्ट के रूप में किया जा सकता है.

Active to Passive Voice Structure Rules

Active: Passive:
Subject + Verb + Object Subject + Auxiliary Verb + Main Verb (V3) + by + Object

Passive Voice के Helping Verb, Subject एवं Object

Active से Passive बनाने के लिए बहुत सारे Rules का पालन करना पड़ता है. जिसे जल्दी याद करना संभव नही होता है. लेकिन यहाँ सभी आवश्यक Subject, ऑब्जेक्ट, Modal Verb Rules, Tense के Rules आदि को दर्शाया गया है. इसके मदद से आप एक्टिव एंड पैसिव वौइस् को बेहद की कम समय में बना सकते है. Active Passive Voice Rules in Hindi के माध्यम से वाक्यों का अनुसार सरलता से किया जाता है. अतः निम्न रूल्स पर ध्यान केन्द्रित करे.

Tense Rules in Active and Passive Voice in Hindi

Tense Rules Active Voice Verbs Passive Voice Verbs
Present Indefinite do / does is / am / are
Present Continuous is / am / are is being / are being / am being
Present Perfect have / has have been / has been
Past Indefinite did was / were
Past Continuous was / were was being / were being
Past Perfect had had been
Future Indefinite shall / will shall be / will be
Future Perfect shall have / will have shall have been / will have been